गाज़ियाबाद। थाना टीलामोड़ पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए घरों में चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का एक गैस सिलेंडर और सफेद धातु के चार बर्तन बरामद किए हैं.
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान मोनू पुत्र चन्द्रपाल, निवासी सफेद गेट वाली गली, भौपुरा, थाना टीलामोड़ के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष है। उसे पुलिस ने कोयल एन्क्लेव के गेट के पास से उस समय गिरफ्तार किया जब वह चोरी का सामान लेकर बेचने की फिराक में था।
पुलिस के अनुसार, मोनू के खिलाफ थाना टीलामोड़ पर पहले से ही धारा 305 व 331(4) बीएनएस के तहत दो मामले दर्ज हैं. अब इन मामलों में धारा 317(2) बीएनएस की भी बढ़ोत्तरी की गई है. और आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे:
पुलिस पूछताछ में मोनू ने कबूल किया कि करीब दो महीने पहले उसने इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी में ताला लगे दो घरों से दो सिलेंडर, एक एलईडी टीवी, घरेलू सामान, चाँदी के बर्तन और करीब 20 हजार रुपये नकद चोरी किए थे. उसने बताया कि कुछ सामान उसने राह चलते लोगों को बेच दिया, जबकि बाकी सामान को वह बेचने ही जा रहा था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
पुलिस का कहना है. कि अभियुक्त शातिर अपराधी है. और वह चोरी के सामान को अलग-अलग स्थानों पर बेचने की रणनीति अपनाता था ताकि पकड़ा न जा सके।
टीलामोड़ पुलिस की इस तत्परता और निगरानी से न केवल एक आरोपी गिरफ्त में आया है, बल्कि क्षेत्र में हो रही घरों में चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.