स्मार्ट मीटर से चोरी पर लगेगी लगाम, उपभोक्ता और सरकार—दोनों को होगा फायदा: मुख्य अभियंता नरेश भारती

Date: 2025-10-29
news-banner


गाजियाबाद। अहम सत्ता समाचार पत्र के संपादक चौधरी अफसर ने गाजियाबाद मुख्य अभियंता, ज़ोन-2, विद्युत विभाग (पीवीवीएनएल) नरेश भारती से स्मार्ट मीटर को लेकर विशेष बातचीत की। इस दौरान नरेश भारती ने बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं और विभाग—दोनों के लिए फायदेमंद साबित होंगे।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से बिजली चोरी पर पूरी तरह रोक लग सकेगी। पहले जहां मीटर रीडिंग के लिए कर्मचारियों को घर-घर जाना पड़ता था, वहीं अब यह कार्य स्वतः सिस्टम से हो जाएगा। मीटर में किसी तरह की गड़बड़ी या छेड़छाड़ तुरंत पकड़ी जा सकेगी। इससे न केवल बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा, बल्कि ईमानदार उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी।

मुख्य अभियंता ने बताया कि गाजियाबाद जोन-2 में मोदीनगर और मुरादनगर क्षेत्र में अब तक 25 से 26 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। स्मार्ट मीटर पूरी तरह पारदर्शी व्यवस्था देंगे—उपभोक्ता यह देख सकेंगे कि वे कितना बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं और बिल कैसे बन रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि उपभोक्ता समय पर बिजली बिल जमा करते हैं तो भविष्य में बिजली दरों में कमी की संभावनाएं हैं। वहीं, अगर बिल बकाया रहेगा तो मीटर स्वतः बिजली काट देगा—जैसे मोबाइल में बैलेंस खत्म होने पर सेवा बंद हो जाती है।

हालांकि, स्मार्ट सिस्टम से एक चुनौती यह भी है कि विभाग में संविदा कर्मियों और कर्मचारियों की संख्या घट सकती है, क्योंकि ज्यादातर काम डिजिटल हो जाएगा।

नरेश भारती ने कहा कि “स्मार्ट मीटर से प्रदेश में बिजली व्यवस्था और पारदर्शिता आएगी। यह कदम उपभोक्ता, सरकार और अधिकारियों—सभी के लिए लाभदायक साबित होगा।”

Leave Your Comments