स्वीकृत मानचित्र से विचलन कर किए गए निर्माण को किया गया ध्वस्त, विरोध के बावजूद कार्रवाई जारी रही

Date: 2025-11-04
news-banner

स्वीकृत मानचित्र से विचलन कर किए गए निर्माण को किया गया ध्वस्त, विरोध के बावजूद कार्रवाई जारी रही

गाज़ियाबाद।
उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार अवैध निर्माणों और अनधिकृत कालोनियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार, 3 नवम्बर 2025 को शालीमार गार्डन एक्स-1, साहिबाबाद क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई।
प्रभारी प्रवर्तन जोन-08 के नेतृत्व में भूखण्ड संख्या एस-499-ए पर स्वीकृत मानचित्र से विचलन कर अतिरिक्त तल पर बनाए गए कॉलमों और दीवारों को उ.प्र. नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के तहत ध्वस्त कर दिया गया।

कार्यवाही के दौरान स्थानीय निर्माणकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया, लेकिन प्राधिकरण और पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई पूरी की गई।
ध्वस्तीकरण के समय अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइज़र टीम, प्राधिकरण पुलिस बल और थाना शालीमार गार्डन की पुलिस मौके पर मौजूद रही।

1762253221_WhatsApp_Image_2025-11-04_at_16.07.37_66ffe7b0.jpg1762253221_WhatsApp_Image_2025-11-04_at_16.07.37_77cbbb4f.jpg1762253221_WhatsApp_Image_2025-11-04_at_16.07.38_241490e2.jpg1762253221_WhatsApp_Image_2025-11-04_at_16.07.39_e5fa92d2.jpg

प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि स्वीकृत मानचित्र से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और इस तरह की कार्यवाहियाँ आगे भी जारी रहेंगी।
 

Leave Your Comments