गाजियाबाद। एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। यह दिवस देश के लौह पुरुष और राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की नेशनल कैडेट कॉर्पर्ट्स (एन.सी.सी) इकाई ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के योगदान और राष्ट्रीय एकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए की गई। इसके पश्चात डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने सभी कैडेट्स और छात्रों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलावाई एवं छात्रों और कैडेट्स ने एक स्वर में देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
एकता और रचनात्मकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए में एकता में विविधता विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने राष्ट्रीय एकीकरण, शांति और सदभाव के संदेश को अपने रचनात्मक पोस्टर्स के माध्यम से प्रस्तुत किया। श्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि भारत की असली शक्ति उसकी विविधता में निहित एकता है। सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरित होकर युवा पीढ़ी को राष्ट्र की प्रगति और सुरक्षा में योगदान देने का आह्वान किया गया।
चांसलर श्री महेन्द्र अग्रवाल, प्रो-चांसलर श्री पीयूष श्रीवास्तव तथा वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) प्रसेनजीत कुमार ने कार्यक्रम की सफलता पर आयोजन टीम और सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं तथा युवाओं को देश के विकास में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर स्कूल ऑफ एजूकेशन और स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज, एंड लिबरल आर्ट्स के छात्र एवं छात्राओं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।