गाज़ियाबाद, 19 अगस्त 2025 — एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के नवीन छात्रों के लिए ‘दीक्षारंभ 2025’ ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली, विभागों, शैक्षणिक अवसरों एवं भविष्य की संभावनाओं से परिचित कराना था.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि P.P. Rolling Mills Manufacturing Co. (P) Ltd. के प्रबंध निदेशक श्री पंकज खन्ना रहे।
सुबह 9:30 बजे छात्रों के पंजीकरण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात विभागाध्यक्षों एवं संकाय सदस्यों ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
औपचारिक उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके उपरांत विश्वविद्यालय की उपलब्धियों एवं शैक्षणिक ढाँचे पर आधारित एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर एसडीईएस के चांसलर एवं चेयरमैन श्री महेंद्र अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में शिक्षा में अनुशासन और नैतिक मूल्यों के महत्व पर बल दिया। वाइस चेयरमैन श्री अखिल अग्रवाल ने छात्रों को समर्पण और लगन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं, प्रो-चांसलर श्री नितिन अग्रवाल ने आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच को सफलता की कुंजी बताते हुए विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना करने का संदेश दिया।
कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रसांजीत कुमार ने अपने संबोधन में उद्योग और अकादमिक क्षेत्र के बीच की खाई को पाटने की आवश्यकता पर बल दिया तथा विद्यार्थियों को अनुशासन, अवसरों के सदुपयोग और व्यावहारिक ज्ञान के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
प्रो-वाइस चांसलर श्री पीयूष श्रीवास्तव ने शिक्षा में हो रहे नए परिवर्तनों का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को समर्पण, दृढ़ निश्चय और सतत प्रेरणा के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का संदेश दिया।
रजिस्ट्रार डॉ. राजीव रंजन ने छात्रों से अनुशासन, सहभागिता, अवसरों का लाभ उठाने और कड़ी मेहनत को जीवन का मूल मंत्र बनाने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि श्री पंकज खन्ना ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि शिक्षा का अर्थ केवल पुस्तक तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यक्तित्व विकास, नैतिक मूल्य और व्यावहारिक ज्ञान भी उतने ही आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को उद्योग जगत की चुनौतियों एवं अवसरों से अवगत कराते हुए सफलता के मंत्र साझा किए।
इसके अतिरिक्त, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक श्री बृजेंद्र सिंह ने प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट संबंधी प्रेजेंटेशन दिया। कंट्रोलर ऑफ एग्ज़ामिनेशन श्री अभिषेक पाल ने परीक्षा प्रणाली एवं मूल्यांकन की जानकारी दी। वहीं, डॉ. अंजु गौतम (HOD एवं एसोसिएट प्रोफेसर) ने विभागीय ओरिएंटेशन सत्र प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के समापन पर सुश्री वंदना शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इसके बाद राष्ट्रगान एवं अल्पाहार के साथ औपचारिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसके पश्चात छात्र-छात्राएँ अपने-अपने विभागों में ओरिएंटेशन सत्र हेतु प्रस्थान किए।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन, संकाय सदस्य, छात्र-छात्राएँ एवं विशिष्ट अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।