मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ

Date: 2025-11-04
news-banner

डॉ. महेश शर्मा बोले — "खेल से ही युवा और बेटियाँ विश्व पटल पर बनाएंगी पहचान"

दादरी। भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने रविवार को मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश के युवा, विशेषकर बेटियाँ, खेल के क्षेत्र में आगे बढ़कर भारत का नाम विश्व स्तर पर रोशन करें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों ने खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना जगाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सांसद और विधायक खेल महोत्सव इसी दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

डॉ. शर्मा ने कहा — “खेल जाति, धर्म या बिरादरी नहीं देखता, बल्कि एकता और टीम भावना सिखाता है। मैदान में सब एक साथ खेलते हैं, एक साथ भोजन करते हैं और आपसी सौहार्द का संदेश देते हैं।”

1762270629_WhatsApp_Image_2025-11-04_at_20.15.50_fc2ddb6a.jpg

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से घर-घर शौचालय निर्माण का आह्वान किया और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को नई उड़ान दी, जिससे बेटियाँ आत्मनिर्भर और सशक्त बन रही हैं।

कार्यक्रम में विधायक तेजपाल सिंह नागर, विधान परिषद सदस्य श्री चंद शर्मा, चेयरमैन गीता पंडित, जिला खेल अधिकारी महिपाल सिंह, ओमपाल नागर, अपूर्व यादव, रजाक अहमद, ईश्वर भाटी, कुलदीप नागर, जीतू भाटी, प्रबंधक दिनेश भाटी, दीपक नागर, बालचंद नागर, और राजीव सिंघल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
 

Leave Your Comments