थाना वेव सिटी क्षेत्र के ग्राम पूठी में कार सवारों ने की अंधाधुंध फायरिंग, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
गाजियाबाद। थाना वेव सिटी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पूठी में बृहस्पतिवार रात उस समय दहशत फैल गई जब ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव के घर पर कार सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की इस घटना में ग्राम प्रधान के पुत्र अनुज यादव ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। पूरी वारदात घर और कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
प्रार्थी अनुज यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी ग्राम दीनानाथपुर पूठी ने थाना वेव सिटी में दी तहरीर में बताया कि वह रात करीब 9:30 बजे अपने घर के गेट पर खड़ा था, तभी गांव के ही नरेंद्र पुत्र स्व. जयवीर यादव, सुनील पुत्र स्व. जयवीर यादव और पवन यादव पुत्र कालू यादव थार गाड़ी में सवार होकर आए और तीनों ने मिलकर उस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। अनुज ने किसी तरह दौड़कर अपनी जान बचाई और तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।


अनुज यादव का आरोप है कि नरेंद्र ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से और अन्य ने रिवॉल्वर से गोलियां चलाईं। ये सभी आरोपी जितेंद्र प्रमुख के भाई हैं, जो चुनावी रंजिश के चलते दुश्मनी रखते हैं। अनुज ने बताया कि ये लोग पहले भी गाजियाबाद कोर्ट परिसर में उसे जान से मारने की धमकी दे चुके हैं, जिसकी शिकायत पर थाना कविनगर में मुकदमा संख्या 336/24 दर्ज है।
प्रार्थी ने कहा कि उसने इस मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद को भी दी है, लेकिन आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और अब जान लेने की साजिश कर रहे हैं। अनुज यादव ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में उसके या परिवार के किसी सदस्य के साथ कोई घटना होती है, तो इसके जिम्मेदार यही लोग होंगे।
फिलहाल पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर सत्यापन कर रही है।