मसुरी (गाजियाबाद)।
मसूरी बालाजी होटल के पास NH-9 पर प्रस्तावित सरकारी शराब की दुकान को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। नगर पंचायत डासना की चेयरमैन श्रीमति बागे जहाँ (पत्नी श्री मुजाहिद हुसैन) ने जिला अधिकारी गाजियाबाद को पत्र लिखकर उक्त दुकान का विरोध जताया है।
उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि जहाँ दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है, वहाँ चारों ओर घनी आबादी, स्कूल, धार्मिक स्थल, तथा सुन्दर द्वीप इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थान हैं। हाईवे के सामने हापुड़, मुरादाबाद, घोलाना आदि के लिए वैकल्पिक बस स्टैंड भी है, जहाँ से छात्र-छात्राएं और फैक्ट्री में कार्यरत महिलाएँ प्रतिदिन गुजरती हैं।
अध्यक्ष बागे जहाँ ने आशंका जताई कि दुकान खुलने के बाद क्षेत्र में शराबियों की भीड़, छेड़खानी, और अशांति जैसी घटनाएँ बढ़ सकती हैं, जिससे माहौल बिगड़ सकता है। उन्होंने मांग की है कि उक्त शराब की दुकान को मसूरी की आबादी से दूर स्थानांतरित किया जाए, ताकि क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनी रहे।
काशिफ हुसैन (चेयरमैन पुत्र नगर पंचायत डासना) ने कहा कि “आबादी के पास शराब के ठेके खुलने से युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है, नशे की लत बढ़ रही है और समाज में गलत प्रवृत्तियाँ फैल रही हैं।”
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से दुकान के प्रस्ताव को तत्काल रद्द करने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि मांग नहीं मानी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर अफसर प्रधान मसूरी, हाजी जमील, तथा सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे।