मुरादनगर। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के उपखंड-III मुरादनगर से जुड़ी कई कॉलोनियों के उपभोक्ताओं को बुधवार, 13 अगस्त को चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. उपखंड अधिकारी पी.के. सिंह के अनुसार, 33/11 केवी उपकेंद्र एच.आर.एम. डासना से निर्गत मसूरी फीडर पर धौलाना रोड चौड़ीकरण कार्य के तहत विद्युत लाइन शिफ्टिंग की जाएगी.
निर्धारित कार्य के लिए 13 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मसूरी-2 पोषक का शटडाउन लिया जाएगा. इस दौरान ग्राम जाकिर कॉलोनी, करीम कॉलोनी, ताज कॉलोनी, जफर कॉलोनी, मुगल गार्डन और निजी नलकूप आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित समय में वैकल्पिक व्यवस्था कर लें और असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है. साथ ही, विद्युत बचत को राष्ट्रहित में आवश्यक बताया गया है.