मसूरी (गाजियाबाद)। 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल मसूरी द्वारा ऐतिहासिक और जोशपूर्ण झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह भव्य आयोजन एनटीपीसी रोड स्थित पंचायत घर के सामने वाली मार्केट में हुआ, जहां व्यापारी समुदाय और गणमान्य लोगों की बड़ी भीड़ एकत्रित हुई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष मुंशी नजर मोहम्मद और वर्तमान अध्यक्ष डॉ. इमरान ने संयुक्त रूप से की। झंडारोहण के पवित्र क्षण में महांत्री हाजी अहमद हसन, संगठन मंत्री डॉ. हाजी कामिल, कोषाध्यक्ष हाजी इस्तेखार अली, प्रचार मंत्री माजिद मिर्ज़ा, उपाध्यक्ष दीन मोहम्मद, इंतजार अली, इरशाद अली, साबिर मलिक, हाजी अज्जू, दिलशाद मलिक, आसिफ अली सहित अनेक सम्मानित व्यापारी साथी मौजूद रहे.
जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से लहराया, पूरे वातावरण में "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के गगनभेदी नारे गूंज उठे। सभी उपस्थित लोगों ने खड़े होकर राष्ट्रगान गाया और शहीदों के बलिदान को नमन किया.
इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए व्यापारी बंधुओं को स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया। अध्यक्ष डॉ. इमरान ने कहा कि व्यापारी वर्ग सिर्फ आर्थिक विकास में ही नहीं, बल्कि समाज की मजबूती और देश की एकता में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूर्व अध्यक्ष मुंशी नजर मोहम्मद ने कहा कि आज का दिन हमें त्याग, बलिदान और देशप्रेम की मिसालें याद दिलाता है, जिन्हें हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए.
कार्यक्रम का संचालन उत्साह और अनुशासन के साथ हुआ। अंत में सभी ने मिलकर देश की प्रगति, व्यापारी एकता और समाज की भलाई के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया.
मसूरी का यह आयोजन न केवल देशभक्ति का प्रतीक बना, बल्कि व्यापारी वर्ग की मजबूती और एकजुटता का भी शानदार संदेश लेकर आया.