मुरादनगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

Date: 2025-08-02
news-banner
गाजियाबाद.
गर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर की गई.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शाहरूख पुत्र साबर और अभिषेक पुत्र जगपाल हैं। दोनों आरोपी गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के टीला शहबाजपुर गांव के रहने वाले हैं और उनकी उम्र लगभग 25 वर्ष है.

पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर एक गिरोह बना रखा है और पहले भी हत्या, डकैती जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दे चुके हैं। ये लोग पहले भी जेल जा चुके हैं.

शाहरूख के खिलाफ मुरादनगर थाने में गैंगस्टर एक्ट, हत्या और आर्म्स एक्ट से जुड़े तीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अभिषेक के खिलाफ मुरादनगर और टीला मोड़ थाने में डकैती, हत्या और आर्म्स एक्ट के चार मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.

गिरफ्तारी थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा की गई है। पुलिस ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

Leave Your Comments