मानसिक रूप से बीमार युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर परिजनों को मिली जानकारी

Date: 2025-08-02
news-banner
गाजियाबाद/डासना.
थाना वेवसिटी क्षेत्र के डासना इलाके में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मानसिक रूप से बीमार युवक को स्थानीय लोगों ने पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा। युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीड़ित के परिजनों को इसकी जानकारी हुई.

पीड़ित युवक पिंकी पुत्र डोरीलाल, उम्र लगभग 38 वर्ष, मूल रूप से ग्राम त्योरी थाना पासू, जिला बुलंदशहर का रहने वाला है। वह पिछले तीन वर्षों से मानसिक रूप से बीमार है और बीते पांच महीने से घर से लापता था। परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी.

पीड़ित के चाचा भगवत सिंह ने बताया कि उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा, जिसमें उनका भतीजा डासना क्षेत्र में एक पेड़ से बंधा हुआ था और कुछ लोग उसे लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट रहे थे। वीडियो देखने के बाद वे तुरंत डासना पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर उस स्थान पर पहुंचे, जहां युवक के साथ यह अमानवीय हरकत की गई थी.

पीड़ित के चाचा द्वारा जुटाई गई जानकारी के अनुसार इस घटना में शामिल आरोपियों के नाम हैं 1.फरमान पुत्र मुजीबुर्रहमान, 2. शहजाद पुत्र अहमदुल्लाही, 3. फज्जू पुत्र शरीफ, 4. नाजिम पुत्र साबू, 5. दानिश पुत्र भोजा, 6. जाकिर पुत्र दम्बाला, 7. आसिफ पुत्र यासीन, 8. आमिर पुत्र युनुस, 9. चाँद, 10. अनस, 11. फिरोज, 12. नौशाद, 13. इकरार, 14. आजम, 15. मेहरबान
साथ ही अन्य 10-15 अज्ञात लोग भी घटना में शामिल बताए जा रहे हैं.

मारपीट के चलते युवक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। परिजन ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि युवक के साथ न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि उसे गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी भी दी गई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना वेवसिटी पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है। वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
 इस घटना ने क्षेत्र में गुस्से और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, वहीं सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के साथ ऐसा बर्ताव आखिर किस संवेदनहीनता को दर्शाता है?

Leave Your Comments