डासना (गाजियाबाद):
डासना नगर में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए मेडिटेक पैथ लैब का भव्य उद्घाटन गुरुवार 28 अगस्त 2025 को किया गया। यह शुभारंभ सुबह 09:30 बजे दूधिया पीपल रोड, पुरानी पैठ, रामा कॉलोनी चौक, डासना स्थित लैब परिसर में हुआ.
उद्देश्य और सुविधा
इस पैथोलॉजी लैब की शुरुआत क्षेत्रवासियों को उच्चस्तरीय और सटीक जांच सेवाएं उपलब्ध कराने के मकसद से की गई है। अब लोगों को जांच के लिए दूर शहरों में भटकना नहीं पड़ेगा.
कौन-कौन रहे मौजूद?
इस ऐतिहासिक मौके पर क्षेत्र के कई जिम्मेदार और राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं.
पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत डासना एवं पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्री साजिद हुसैन
नगर पंचायत डासना के चेयरमैन पति डॉ. मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई
नगर पंचायत डासना के अधिशासी अधिकारी श्री महेश प्रताप
पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी नगर पंचायत डासना श्री क़ासिद हुसैन
पूर्व अध्यक्ष पति हाजी आरिफ अली (एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश सचिव)
नदीम चौधरी, मतिउर्रहमान, बशरु मेंबर, वसीम राजा (सभासद)
हाजी महफूज, डॉ. नदीम, डॉ. नोशाद, मेंबर रिज़वान, मेंबर फरमान, मेंबर नईम
इसके अलावा नगर पंचायत डासना के सभी सभासद और अन्य क्षेत्रीय जिम्मेदार लोग भी उपस्थित रहे.
मुख्य वक्तव्य
इस अवसर पर डॉ. शहजाद (सदस्य डासना) ने कहा कि “मेडिटेक पैथ लैब का उद्देश्य क्षेत्र को अत्याधुनिक पैथोलॉजी सेवाएं देना है। यहां नवीनतम तकनीक से युक्त मशीनें और विशेषज्ञ टीम उपलब्ध है ताकि मरीजों को तुरंत और सटीक रिपोर्ट मिल सके.
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
क्षेत्रवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब डासना और आस-पास के इलाकों के लोगों को समय और पैसे दोनों की बचत होगी.