गांव पिपलेड़ा में आकाशीय बिजली का कहर, 13 वर्षीय आतिफ की मौत से घर में पसरा मातम

Date: 2025-08-09
news-banner

हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र के गांव पिपलेड़ा में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, 13 वर्षीय आतिफ पुत्र जुल्फेकार बारिश के दौरान घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर धौलाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पोस्टमार्टम कराने की बात कही, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। इसके बाद शव को धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार नम आंखों से सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

गांव में इस दर्दनाक हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग जुल्फेकार के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करने लगे। अचानक हुई इस घटना ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया।

Leave Your Comments