गाजियाबाद। मसूरी गंग नहर स्थित कुंवर फार्म पर 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश, उल्लास और देशभक्ति की भावनाओं के साथ मनाया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित और जिम्मेदार व्यक्तित्व, सीनियर एडवोकेट एवं वरिष्ठ रालोद नेता कुंवर अय्यूब अली की मेज़बानी में एक शानदार कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले और क्षेत्र के लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। जैसे ही तिरंगा शान से लहराया, "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारे पूरे वातावरण में गूंज उठे। सभी उपस्थित लोगों ने खड़े होकर राष्ट्रगान गाया और शहीदों को नमन किया.
अपने प्रेरक संबोधन में कुंवर अय्यूब अली ने स्वतंत्रता संग्राम की कहानी सुनाते हुए बताया कि किस तरह लाखों देशभक्तों ने बलिदान देकर हमें यह आज़ादी दिलाई. उन्होंने कहा कि आज हमें केवल स्वतंत्रता का आनंद लेने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि अपने समाज और देश को बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए.
उन्होंने जोर देते हुए कहा, “आज के समय में शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है. अगर हम इसे हासिल कर लें, तो कोई भी हमें कामयाबी से नहीं रोक सकता. शिक्षा हमें न सिर्फ जागरूक बनाती है, बल्कि समाज में सम्मान दिलाती है और तरक्की की राह खोलती है..”
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भी अपने विचार रखे और समाज की एकता, भाईचारे और विकास के लिए साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया.
कुंवर फार्म का यह आयोजन न केवल एक स्वतंत्रता दिवस समारोह था, बल्कि यह शिक्षा, जागरूकता और समाज सुधार का संदेश देने वाला प्रेरणादायक मंच भी बन गया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल कायम करेगा.