गाजियाबाद.
स्वाट टीम ग्रामीण जोन और थाना वेवसिटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सर्राफा व्यापारी से ठगी कर लाखों की चांदी और नकदी ले जाने वाले दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
मामला 25 जुलाई 2025 का है, जब आगरा निवासी सर्राफा व्यापारी राकेश पुत्र स्व. चिरंजीलाल ने थाना वेवसिटी में शिकायत दी थी कि वह तड़के 4:05 बजे गाजियाबाद से आगरा जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने रास्ते में चेकिंग के बहाने उनका बैग बदलकर उसमें रखे 1 किलो 900 ग्राम चांदी और 1 लाख 55 हजार रुपये ठगी कर लिए और फरार हो गए.
पुलिस ने तत्काल धारा 318(4)/303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी सर्विलांस और मैनुअल सूचनाओं के आधार पर स्वाट टीम ग्रामीण जोन और थाना वेवसिटी पुलिस ने 01/02 अगस्त की रात चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं 1. अफसर पुत्र फारूख, निवासी मोहल्ला शहीदगढ़ी, थाना औरंगाबाद, बुलंदशहर, 2. प्रदीप कुमार पुत्र प्रभू सिंह, निवासी कैलाश नगर, थाना विजयनगर, गाजियाबाद
बरामद हुआ1 अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस, 1 किलो 900 ग्राम चांदी, 1 लाख 05 हजार रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं और पूर्व में भी कई मामलों में संलिप्त रह चुके हैं। मामले की आगे की जांच की जा रही है.
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों ने राहत की सांस ली है और ठगी की बड़ी वारदात का सफल
अनावरण हो सका है.