गाज़ियाबाद। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय सोशल एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफ़ज़ल ख़ान के नेतृत्व में डासना और आसपास के क्षेत्रों—मयूर विहार, सिकरोड़ा, आकाश नगर, इंद्रगढ़ी व डासना—में भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर गरीबों और ज़रूरतमंदों में भोजन वितरण किया गया, जिसके बाद विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा में देशभक्ति गीत, ‘भारत माता की जय’ के नारे और लहराते तिरंगों ने माहौल को देशभक्ति से भर दिया.
कार्यक्रम में 200 से अधिक मेहमानों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि रहे गफ्फार प्रधान जी, जबकि विशिष्ट अतिथियों में नेताजी जाकिर सैफ़ी, समाज सदर अनवर सैफ़ी, सरपरस्त आश्रम मोहम्मद भाई, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इस्लामुद्दीन, प्रदेश अध्यक्ष शौकीन भाई, नेताजी मुस्तफ़ा फारूक भाई, राष्ट्रीय सचिव अनीश भाई, जिला सचिव इकरामुद्दीन, शेर दिन समित शामिल रहे. इसके अलावा आसिफ भाई, दिलशाद भाई, इरफान भाई, अकरम भाई, गुल्लू भाई, रियाजुद्दीन भाई, कमालुद्दीन (तिलपत), असलम बाबा (दादरी), इस्लामुद्दीन (मुरादनगर) सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कार्यक्रम के समापन पर अफ़ज़ल ख़ान ने कार्यालय पर तिरंगा फहराया और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “देश की आज़ादी हमें शहीदों के अनगिनत बलिदानों से मिली है। हमें उनके सपनों के भारत के निर्माण में एकता, भाईचारे और सेवा को जीवन का आधार बनाना होगा..”
सभी अतिथियों ने संगठन की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सोशल एकता मंच सर्व समाज का संगठन है, जो हर जरूरतमंद की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। इस आयोजन ने न सिर्फ़ आज़ादी के जज़्बे को मज़बूत किया, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया.