ग़ाज़ियाबाद। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत “हर घर तिरंगा” अभियान के अवसर पर 12 अगस्त 2025 को मयूर विहार स्थित हामिद पहलवान के कार्यालय से एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो शहीद स्थल आज़ाद मेमोरियल इंटर कॉलेज के पास जाकर संपन्न हुई। यह यात्रा कुंवर डॉ. सौलत पाशा, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ग़ाज़ियाबाद के नेतृत्व में निकली, जिसमें देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा.
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए हिस्सा लिया। प्रमुख रूप से राजकुमार यादव (पूर्व जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा ग़ाज़ियाबाद), नितिन प्रधान (इकला), सुबोध यादव, योगेश मास्टरजी, प्रदीप चौहान (सभासद), वकील अहमद (सभासद), पाली यादव (पूर्व सभासद नगर पंचायत डासना), ज़ाहिद राणा, जब्बार चौधरी, श्रीमती परवीन, हैदर एडवोकेट, मुबीन, अनीस चौधरी आदि मौजूद रहे.
यात्रा के दौरान शहीदों की कुर्बानियों को याद किया गया और “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” जैसे गगनभेदी नारे लगाए गए। कार्यक्रम के संयोजक हामिद पहलवान ने कहा कि “हर घर तिरंगा” केवल एक अभियान नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारे प्रेम और एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी से अपील की कि तिरंगे को सम्मानपूर्वक हर घर पर फहराएं और शहीदों के सपनों के भारत के निर्माण में योगदान दें.
देशभक्ति के इस रंग में रंगी यह यात्रा, ग़ाज़ियाबाद की धरती पर एक ऐतिहासिक पल बन गई, जिसमें आम से लेकर खास तक, सभी ने तिरंगे की शान में अपनी आवाज़ बुलंद की.