हाजी सलमान बोले—सच और सच्चाई के साथ करेंगे सेवा, ₹60,000 में उमराह पैकेज लॉन्च

Date: 2025-08-10
news-banner

आज़ाद सय्यद (सं)
गाजियाबाद के डासना क्षेत्र में धार्मिक यात्राओं के क्षेत्र में पारदर्शिता और भरोसे को नया आयाम देने के उद्देश्य से आज मयूर विहार में “अल मदिना हज उमराह टूर एंड ट्रेवल्स” का भव्य उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध मीडिया इन्फ्लुएंसर हाजी सलमान पहुंचे, जिन्हें सोशल मीडिया का बड़ा चेहरा माना जाता है। उनके साथ मंच पर अमन चौधरी, मो. साजिद और खलील भैय्या उपस्थित रहे.

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष पति हाजी आरिफ अली डसना, शहजाद सैयद गफ्फार प्रधान सिकरौड़ा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत में हाजी सलमान ने कहा कि हज और उमराह के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कई संस्थाएं यात्रियों को झूठे वादों और अधूरी सुविधाओं के साथ गुमराह कर रही हैं। ऐसे में “अल मदिना हज उमराह टूर एंड ट्रेवल्स” का उद्देश्य है कि यात्रियों को पूरी सच्चाई, ईमानदारी और मुकम्मल निगरानी के साथ सेवाएं प्रदान की जाएं।
उन्होंने बताया कि शुरुआती पैकेज ₹60,000 का रखा गया है और विशेष पहल के तहत पहली बार जाने वाले ग्रुप के साथ एक विधवा महिला को मुफ्त उमराह कराया जाएगा। सलमान ने स्पष्ट किया, “हमारा वादा है कि जो सुविधा मुफ्त बताई जाएगी, उसका कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। सच और सच्चाई के साथ ही सेवाएं दी जाएंगी.

हाजी सलमान ने समाज को संदेश देते हुए कहा कि लोग हज और उमराह जैसी पवित्र यात्रा के लिए सिर्फ भरोसेमंद संस्थानों से ही संपर्क करें और फ्रॉड करने वालों से सावधान रहें। उन्होंने शिक्षा, आर्थिक सहयोग और सही मार्गदर्शन के जरिए समाज को मजबूत बनाने की अपील की.
कार्यक्रम के अंत में डासना वीडियो और सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया गया.


Leave Your Comments