थाना वेव सिटी पुलिस ने 2 किलो 370 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को दबोचा, साथी फरार

Date: 2025-08-19
news-banner
गाजियाबाद के थाना वेव सिटी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के पास से 2 किलो 370 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।

पुलिस टीम अर्बन होम्स बम्हेटा पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर दोनों भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर मोटरसाइकिल चला रहे युवक शांतनु पांडेय निवासी अट्टा गांव, नोएडा को पकड़ लिया, जबकि पीछे बैठा उसका साथी चिंटू ठाकुर भाग निकला।

शांतनु के पास एक काले-नीले धारीदार बैग में रखा गांजा बरामद हुआ। जांच में बैग से दो बड़े पैकेट (प्रत्येक 1 किलो 30 ग्राम) और एक पन्नी जिसमें 11 छोटी पुड़ियां (कुल 310 ग्राम) गांजा मिला। कुल वजन 2 किलो 370 ग्राम पाया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और उसका साथी गांजा बेचने का काम करते हैं और इस पैसे से अपनी जरूरतें पूरी करते हैं। पकड़े गए युवक से जब लाइसेंस मांगा गया, तो वह दिखाने में असमर्थ रहा। मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट नहीं थी और कागजात भी नहीं दिखा सका।

पुलिस ने आरोपी को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मान रही है।

Leave Your Comments