गाज़ियाबाद में स्मार्ट पुलिसिंग की शुरुआत, हाई-टेक पेट्रोलिंग बाइक्स रवाना

Date: 2025-08-04
news-banner
गाज़ियाबाद। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में गाज़ियाबाद पुलिस ने एक नया कदम उठाया है. पुलिस आयुक्त श्री जे. रविन्द्र गौड़ ने सोमवार को इंदिरापुरम थाने से अत्याधुनिक तकनीक से लैस 20 पेट्रोलिंग मोटर साइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन हाई-टेक दोपहिया वाहनों की तैनाती से पुलिस की दृश्यता, पहुंच और त्वरित कार्रवाई क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है. इस मौके पर पुलिस आयुक्त श्री गौड़ ने कहा, “ये वाहन सिर्फ पेट्रोलिंग के साधन नहीं हैं, बल्कि यह पुलिस की सक्रियता और आम जनता की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं. अब हमारी टीमें भीड़भाड़ वाले बाजारों और तंग गलियों में भी तेज़ी से पहुंच सकेंगी.” इन बाइक्स की प्रमुख खूबियाँ: हाई-विजिबिलिटी लाइटिंग: तेज एलईडी ब्लिंकर, पुलिस बीकन और रिफ्लेक्टिव मार्किंग से सुसज्जित इन बाइक्स की रात और दिन दोनों समय में दृश्यता अत्यधिक है. पब्लिक एड्रेस सिस्टम: सभी बाइक्स में कॉम्पैक्ट पीए सिस्टम लगाए गए हैं, जिनकी मदद से पुलिस आपातकालीन स्थिति में घोषणाएं कर सकती है और जनजागरूकता भी फैला सकती है. पुलिस विभाग ने इन बाइक्स को खासतौर पर ट्रैफिक जाम, त्योहारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तेज़ रिस्पॉन्स के लिए तैयार किया है। इनका उद्देश्य उन स्थानों पर तुरंत पहुंच बनाना है. जहां बड़ी गाड़ियाँ नहीं जा सकतीं. पुलिस आयुक्त ने जानकारी दी कि यह केवल पहला चरण है, बाकी पेट्रोलिंग वाहनों को भी जल्द ही इसी तरह हाई-टेक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं कानून व्यवस्था) श्री आलोक प्रियदर्शी, पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन जोन श्री निमिष पाटिल और सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम श्री अभिषेक श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे. इस नई पहल को पुलिस विभाग के भीतर और आम नागरिकों के बीच एक सकारात्मक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है, जिससे गाज़ियाबाद की सड़कों पर सुरक्षा की भावना और मजबूत होगी.

Leave Your Comments