सर्राफा व्यापारी से ठगी करने वाले दो शातिर बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, एक घायल

Date: 2025-08-02
news-banner
गाजियाबाद।
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की स्वाट टीम ग्रामीण जोन और थाना वेवसिटी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सर्राफा व्यापारी से ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

यह मुठभेड़ सिटी अपार्टमेंट के पास उस समय हुई जब दोनों बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो रहे थे। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर उन्होंने भागने की कोशिश की और खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे अस्पताल भेजा गया है।

गिरफ्तार बदमाशों के नाम हैं:

अफसर पुत्र फारूख, निवासी मोहल्ला शहीद गढ़ी, औरंगाबाद, जिला बुलन्दशहर, प्रदीप कुमार पुत्र प्रभू सिंह, निवासी कैलाश नगर, थाना विजय नगर, गाजियाबाद

इनके पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, 1 किलो 900 ग्राम चांदी, ₹1,05,000 नकद और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, इन दोनों ने 25 जुलाई 2025 को लालकुआ क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी से बैग ठग लिया था, जिसमें चांदी और नकद रुपये थे। मामले की रिपोर्ट थाना वेवसिटी में पहले से दर्ज थी।

पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से न सिर्फ ठगी की इस वारदात का खुलासा हुआ है, बल्कि इससे यह भी संदेश गया है कि अपराध कर कानून से बच पाना संभव नहीं है। पुलिस ने बताया कि आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है और अन्य आपराधिक मामलों की भी जांच की जा रही है

Leave Your Comments