गाज़ियाबाद में मानवता की मिसाल: पुलिस ने लापता 80 वर्षीय महिला को परिजनों से मिलवाया

Date: 2025-08-04
news-banner
गाज़ियाबाद। एक बार फिर गाज़ियाबाद पुलिस ने अपनी सतर्कता और मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक 80 वर्षीय लापता बुजुर्ग महिला को सकुशल उनके परिजनों से मिलवा दिया। यह सराहनीय कार्य थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस टीम द्वारा किया गया। घटना थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के केडी पब्लिक स्कूल के पास, अकबरपुर बहरामपुर की है, जहां डायल-112 की पीआरवी टीम को गश्त के दौरान एक वृद्ध महिला मिलीं। महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही थीं और अपने घर का पता स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रही थीं। वह केवल अपना नाम श्रीमती सुमित्रा देवी बता सकीं। पुलिस टीम ने महिला की स्थिति को समझते हुए उन्हें थाने लाया और तत्परता दिखाते हुए उनके घर व परिजनों की जानकारी जुटाने हेतु एक टीम गठित की। आसपास पूछताछ और अथक प्रयासों के बाद महिला के परिजनों का पता लगा लिया गया और उन्हें सूचना दी गई। कुछ ही देर में परिजन थाने पहुंचे और श्रीमती सुमित्रा देवी को सकुशल पाकर भावुक हो उठे। महिला के पोते ने बताया, > “दादी जी की उम्र लगभग 80 वर्ष है और वे मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। दो दिन पहले वे अचानक घर से निकल गई थीं। हमने उन्हें आस-पास बहुत ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस की मदद से हमें दादी वापस मिल गईं, इसके लिए हम पूरी टीम के आभारी हैं।” परिवार वालों ने गाज़ियाबाद पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे मानवीय प्रयास आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और भी अधिक बढ़ाते हैं। गाज़ियाबाद पुलिस द्वारा दिखाए गए इस संवेदनशील रवैये की क्षेत्र में सराहना की जा रही है, और यह घटना एक उदाहरण बन गई है कि किस तरह से पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था ही नहीं बल्कि मानवीय मूल्यों की रक्षा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।

Leave Your Comments