गाजियाबाद में हाई-टेक एटीएम चोरी का खुलासा: टेक्निकल एक्सपर्ट निकले मास्टरमाइंड, 10 लाख 500 रुपये बरामद

Date: 2025-08-02
news-banner
गाजियाबाद पुलिस ने हाई-टेक तरीके से की गई एटीएम चोरी का खुलासा करते हुए दो तकनीकी विशेषज्ञों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों ने एटीएम की मरम्मत के दौरान तकनीकी खामियों का फायदा उठाकर ₹12.40 लाख की चोरी की थी। पुलिस ने ₹10 लाख 500 रुपये नकद, बाइक और मोबाइल बरामद किए हैं। दोनों आरोपी पूर्व में एटीएम कंपनियों में कार्यरत थे।गाजियाबाद.
थाना कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एटीएम चोरी की वारदात का सनसनीखेज खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी टेक्निकल एक्सपर्ट हैं, जो एटीएम सुधारने वाली कंपनियों में काम करते थे और उसी का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल ₹10,00,500 नगद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

पकड़े गए अभियुक्तों के नाम सूरज नारायण पुत्र दान बहादुर (निवासी संगम विहार, दिल्ली) एवं सोनू राजपूत पुत्र स्व. हाकिम सिंह (निवासी मुनीरका, दिल्ली) हैं। दोनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अयोध्या और मैनपुरी जिले के रहने वाले हैं और NCR क्षेत्र में एटीएम सुधारने वाली निजी कंपनियों टेक बाईट और एनसीआर कम्पनी में कार्यरत थे.

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अभियुक्त सूरज ने बताया कि वह और सोनू काफी समय से एटीएम मशीन के पुर्जों की खरीद-बिक्री के जरिए संपर्क में थे। दोनों ने मिलकर करीब दो महीने पहले जस्सीपुरा स्थित एक हिटेची एटीएम से चोरी की साजिश रची थी.

सोनू ने तकनीकी जानकारी का दुरुपयोग करते हुए एटीएम लॉक की रिपेयरिंग के दौरान उसके पेंच ढीले छोड़ दिए ताकि बाद में आसानी से खोला जा सके। वारदात से पहले अभियुक्तों ने एटीएम के कैमरों पर काले स्प्रे किए और वायर काट डाले। 24 जुलाई 2025 की सुबह दोनों ने मिलकर एटीएम से ₹12.40 लाख की चोरी की थी और आपस में बराबर बांट लिया.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में संलिप्त दो युवक विजय नगर फ्लाईओवर के पास बाइक से मौजूद हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की बड़ी रकम, एक HF डीलक्स मोटरसाइकिल (DL 3S FK 5764) और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 305/331(4)/317(2) के तहत थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच कर रही है.

Leave Your Comments