डंपिंग ग्राउंड धरना लौट रही महिलाओं से अभद्रता, धमकी; मसूरी थाने में तहरीर

Date: 2025-08-11
news-banner
गाजियाबाद। थाना मसूरी क्षेत्र के गांव ढ़बारसी में डंपिंग ग्राउंड के खिलाफ धरना-प्रदर्शन में शामिल होकर लौट रही महिलाओं के साथ अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता गुड़िया पत्नी आस मोहम्मद, निवासी ढ़बारसी, ने थाना मसूरी में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 11 अगस्त 2025 की सुबह करीब 10:30 बजे, जब महिलाएं शांतिपूर्ण धरना देकर घर लौट रही थीं, उसी दौरान लड्डू वाली गली में कुछ लोगों ने रास्ता रोककर अपशब्द कहे और गंभीर धमकियां दीं.

तहरीर के अनुसार, आरोपियों में जाकिर पुत्र सलीम, तारीक पुत्र तालिब, तराइब पुत्र जाकिर, समीर पुत्र जाहिद, इमरान पुत्र तैयब उर्फ भूरे, नौशाद और शौकीन शामिल हैं। इन सभी ने 10–12 महिलाओं को मां-बहन की गालियां दीं और धमकी दी कि "अगर अगली बार धरने पर गईं तो इज्जत तार-तार कर देंगे"। पीड़िता का आरोप है कि तालिब पुत्र जाकिर जिला बदर है और फिर भी उसने धमकी देने में भागीदारी की.

शोर सुनकर आस-पास की महिलाएं मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद आरोपी गाली-गलौज करते हुए अपने घर चले गए। घटना के बाद पीड़िता थाने पहुंची और मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है.

Leave Your Comments