थाना वेव सिटी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही पिकअप गाड़ी ने सड़क पर चल रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक का नाम कफिल उर्फ गुड्डू पुत्र श्री खलील अहमद है, जो कि यासीन गढ़ी, डासना (गाजियाबाद) का निवासी है और दिल्ली से लखनऊ रूट पर बस चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।
दिनांक 9 अगस्त 2025 की रात करीब 10 बजे कफिल अपने दोस्त की मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुल के नीचे रोड से होते हुए अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान एक पिकअप वाहन (UP 14 HT 0796), जिसका चालक शराब के नशे में था, ने विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आकर मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी।
हादसे में कफिल के सिर, छाती, कमर, गर्दन, कंधे, हाथ-पैर सहित पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आईं। खासतौर पर सिर में 27 टांके लगे हैं।
मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल अवस्था में कफिल को कोलंबिया अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया, जहां वह अब भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
प्रार्थी असलम पुत्र खलील अहमद ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि परिवार इलाज के खर्चों के लिए इधर-उधर से पैसे जुटाने में लगा रहा, इसलिए रिपोर्ट देर से दर्ज कराई जा सकी। उन्होंने गाड़ी के चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
थाना वेव सिटी पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पिकअप नंबर के आधार पर वाहन मालिक और चालक की तलाश की जा रही है।