गाजियाबाद की फैक्ट्री से ₹6.5 लाख का कॉपर वायर चोरी, सुरक्षा गार्डों पर उठे सवाल

Date: 2025-08-11
news-banner
गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित डासना के दिनानाथपुर मुठी गाँव में ट्रांसफार्मर और सर्वो स्टेबलाइज़र निर्माण करने वाली फैक्ट्री में लाखों रुपये की चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित पियुष गुप्ता, निवासी दिल्ली, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी फर्म मेसर्स आदिदेवा पावरटेक सोल्यूशन एलएलपी से 504.850 ग्राम कॉपर और 22 बंडल वायर सहित लगभग ₹6,50,000 मूल्य का माल चोरी हो गया।

पीड़ित के अनुसार, यह चोरी 6 अगस्त 2025 और 9 अगस्त 2025 की रात के बीच हुई। फैक्ट्री में उस समय दो सुरक्षा गार्ड तैनात थे—एक गनमैन अजित सिंह और दूसरा गार्ड पुष्पेंद्र—जो शिवा सिक्योरिटी एंड एलाइड सर्विसेज से कार्यरत हैं।

घटना का पता तब चला जब 9 अगस्त की दोपहर करीब 1 बजे फैक्ट्री के वर्कर उमेश यादव ने स्टोर रूम में मटेरियल लेने के लिए प्रवेश किया और वहां कॉपर वायर गायब पाया। उसने तुरंत मालिक को फोन पर जानकारी दी। मालिक मौके पर पहुंचे और जांच में पाया कि फैक्ट्री के पीछे के शेड के दो पेंच खुले हुए थे, जिससे चोरी की आशंका पक्की हो गई।

पीड़ित ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया और कासना चौकी प्रभारी ने आगे की जांच के लिए पीड़ित को वेव सिटी थाने में लिखित शिकायत देने के लिए कहा।

पियुष गुप्ता ने पुलिस प्रशासन से मामले की गहन जांच कर दोषियों को भारतीय न्याय संहिता के तहत कड़ी सजा देने की मांग की है।

Leave Your Comments