सनसिटी बिल्डर के खिलाफ किसानों का बड़ा ऐलान — 6 नवम्बर को होगा घेराव, अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी

Date: 2025-11-04
news-banner
  • भारतीय किसान संगठन ने कहा — “समझौता लागू न होने पर जिम्मेदार होगा प्रशासन

गाजियाबाद।
भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष लोकेश नागर ने जिलाधिकारी गाजियाबाद को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि सनसिटी बिल्डर द्वारा वर्ष 2014 में हुए समझौते को लागू न करने से किसानों में गहरा रोष व्याप्त है। संगठन ने घोषणा की है कि यदि बिल्डर ने किसानों को 8% का प्लॉट और भूमिहीनों को वादा किया गया प्लॉट नहीं दिया, तो 6 नवम्बर 2025 को बिल्डर के कार्यालय का घेराव किया जाएगा.

पत्र में बताया गया है कि वेव और सनसिटी बिल्डर पहले एक ही समूह थे, जिनसे किसानों का 2012 से आंदोलन जारी था। 2014 में हुए समझौते के बाद वेव बिल्डर ने अपनी प्रतिबद्धता पूरी कर दी, लेकिन सनसिटी बिल्डर ने अब तक समझौते को लागू नहीं किया है.

भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष लोकेश नागर ने कहा कि प्रशासन को इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए, अन्यथा किसान एवं भूमिहीन लोग बिल्डर के सभी कार्य रोककर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव एवं पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी लोकेश नागर ने किसानों से अपील की है कि वे एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई को शांतिपूर्ण लेकिन दृढ़ रूप में जारी रखें.

Leave Your Comments