डॉ. बी.पी. त्यागी ने सोशल मीडिया पर खोला नशे का खेल, भोला पैकेट से हो रही युवाओं की जिंदगी बर्बाद

Date: 2025-09-05
news-banner
गाजियाबाद। शहर के नामी ईएनटी विशेषज्ञ और हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. बी.पी. त्यागी ने इंस्टाग्राम पर एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने गाजियाबाद में खुलेआम बिक रही भांग के नशे का पर्दाफाश किया। उन्होंने दिखाया कि कैसे स्कूल-कॉलेज के आसपास बैठे लोगों से सिर्फ ₹10 में एक पैकेट खरीदा गया। पैकेट का नाम ‘भोला’ है, जिस पर ‘ओम’ लिखा है और गांधी जी के चश्मे का चित्र छपा है।

डॉ. त्यागी ने बताया कि इस पैकेट पर न तो कोई पता है, न एड्रेस और न ही एफएसएसएआई लाइसेंस, जिससे यह साफ है कि यह अवैध तरीके से बिक रहा है। यह पदार्थ यूफोरिया पैदा करता है, जिससे लोग खुद को हवा में उड़ता महसूस करते हैं। इसके बाद डिप्रेशन, नींद की लत और गंभीर मानसिक समस्याएं हो जाती हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि यह नशा स्कूल-कॉलेज के आसपास और पान मसाला की दुकानों पर आसानी से मिल रहा है, जिससे बच्चों का करियर बर्बाद हो रहा है। डॉ. त्यागी ने सख्त शब्दों में कहा, “यह वीडियो पुलिस तक जाएगा, ऐसे कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। सुधर जाइए, नहीं तो जेल के लिए तैयार रहिए।” उन्होंने यह भी बताया कि इस नशे के सेवन से मौत भी हो सकती है

Leave Your Comments