गाज़ियाबाद के डॉ. बी.पी. त्यागी की अनोखी पहल — पौधों पर आर्टिफ़िशियल रेन से बढ़ेगी ऑक्सीजन, घटेगा प्रदूषण

Date: 2025-11-04
news-banner

धूल हटाकर पौधों को करें स्वस्थ, एक पौधा दे सकता है दस लोगों को ऑक्सीजन”
“फोटोसिंथेसिस पर धूल का असर रोकने के लिए डॉ. त्यागी की अनोखी पहल — पौधों पर कृत्रिम वर्षा जैसा छिड़काव शुरू”

 

गाज़ियाबाद।
प्रदूषण से जूझते एनसीआर क्षेत्र में स्वच्छ वायु और हरियाली के संरक्षण के लिए गाज़ियाबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बी.पी. त्यागी, डायरेक्टर हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल, ने एक सराहनीय पहल की है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास लगे पौधों पर रोज़ाना या समय-समय पर आर्टिफ़िशियल रेन (कृत्रिम वर्षा) जैसा पानी का छिड़काव करें, जिससे पौधों की पत्तियों पर जमी धूल हटाई जा सके।

डॉ. त्यागी ने बताया कि पौधों की पत्तियों पर जमी धूल उनकी फोटोसिंथेसिस (प्रकाश-संश्लेषण) प्रक्रिया में बाधा बनती है। जब पत्तियाँ धूल से ढक जाती हैं तो पौधे कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) को अपने अंदर अवशोषित नहीं कर पाते और ऑक्सीजन (O₂) का उत्सर्जन भी कम हो जाता है। इसके परिणामस्वरूप पौधों की उम्र घट जाती है और वातावरण में ऑक्सीजन का स्तर कम होने लगता है।

डॉ. त्यागी ने बताया,

 “अगर हर व्यक्ति अपने घर, दफ्तर या आस-पास के पौधों पर रोज़ाना थोड़ा-सा पानी छिड़क दे तो एक साफ़ पौधा लगभग दस लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान कर सकता है। यह बहुत सरल लेकिन प्रभावी तरीका है वायु प्रदूषण से लड़ने का।”

1762253481_WhatsApp_Image_2025-11-04_at_16.13.03_b502ebdf.jpg

उन्होंने यह पहल स्वयं अपनाई है और अपने परिसर में मौजूद पौधों पर नियमित रूप से स्प्रे के माध्यम से कृत्रिम वर्षा जैसा छिड़काव कर रहे हैं। उनकी यह पहल अब कई नागरिकों के लिए प्रेरणा बनती जा रही है।

डॉ. त्यागी ने कहा कि इस सरल आदत से न केवल पौधे स्वस्थ रहेंगे बल्कि हमारे आस-पास की हवा भी स्वच्छ और ताज़ा बनी रहेगी।
 

Leave Your Comments