गाजियाबाद: मसूरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो मकानों में चोरी, लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ

Date: 2025-08-02
news-banner
गाजियाबाद/मसूरी।
थाना मसूरी क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित ईदगाह व कब्रिस्तान के पास शनिवार शाम 6 से 7 बजे के बीच दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की घटनाओं से इलाके में दहशत फैल गई है। चोरों ने दोनों घरों से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। एक ही समय में दो वारदातों से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता गहराने लगी है।

कारोबारी के घर में बड़ी चोरी

पहली घटना कब्रिस्तान के सामने ईदगाह के पास स्थित एक कारोबारी के घर की है। परिजन हापुड़ के ग्राम सलाई में अपने साले की शादी में शामिल होने गए थे। इस बीच चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाते हुए करीब 2 किलो चांदी और 4 तोले सोने के जेवरात चोरी कर लिए.

पास के ही पड़ोसी मुजम्मिल ने घर का मुख्य गेट खुला देखा तो शक होने पर मकान मालिक को फोन किया। शुरुआत में परिजनों को लगा कि उनका बेटा घर में होगा, लेकिन जब मुजम्मिल ने अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। घरवालों को सूचना दी गई और जब वे तुरंत मौके पर पहुंचे, तो देखा कि घर में बड़ी चोरी हो चुकी है.

दूसरी वारदात मदरसे के पास

इसी दौरान पास ही स्थित मदरसे के पास एक अन्य घर में भी चोरी हुई। यहां से ₹5000 नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए। घर में रखी अलमारी खुली मिली और सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था.

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही मसूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं और दोनों मामलों में पीड़ितों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और चोरों की पहचान में जुटी है.

स्थानीय लोगों में आक्रोश

दिनदहाड़े दो मकानों में हुई चोरी से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अब दिन में भी घर सुरक्षित नहीं रहे। लगातार हो रही वारदातों से ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों में पुलिस और कानून का डर खत्म हो गया है। क्षेत्रीय नागरिकों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है.

Leave Your Comments