डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने किया ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारम्भ

Date: 2025-09-18
news-banner
गाज़ियाबाद। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रारम्भ होने जा रहे सेवा पखवाड़ा का शुभारम्भ आज क्षेत्रीय विधायक श्री धर्मेश सिंह तोमर ने डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ अभियान के माध्यम से किया.

इस अवसर पर विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि –
"देश के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। आने वाले पन्द्रह दिनों तक प्रत्येक दिन जनता की सेवा हेतु पार्टी द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी श्रृंखला में आज पूरे देश के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नारी सशक्तीकरण को दृष्टिगत रखते हुए महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच एवं किट वितरण कार्यक्रम हो रहे हैं.

विधायक ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्हीं की सोच और संकल्प के कारण भारतवर्ष विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। मोदी जी ने संकल्प लिया है कि सन् 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा, और इस लक्ष्य की प्राप्ति में हम सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी.

इस अवसर पर विधायक श्री तोमर द्वारा टी.बी. किट के साथ-साथ प्रसूताओं को प्रसव किट का भी वितरण किया गया.

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विधायक का बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला मंत्री भाजपा पवन त्यागी, जिला उपाध्यक्ष सोम, सहायक चिकित्साधिकारी डॉ. अनुराग, भाजपा नेता डी.डी. यादव, कोसी प्रधान सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave Your Comments