डासना वार्ड-13 में जलभराव से हाहाकार, तालाब से घरों तक पहुंचा पानी, नगर पंचायत कार्यालय का घेराव

Date: 2025-08-02
news-banner
गाजियाबाद/डासना। नगर पंचायत डासना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 बाबू कॉलोनी में भारी वर्षा और तालाब में पानी भरने की वजह से क्षेत्रीय लोगों को भारी जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत डासना कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द समाधान की मांग की।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि वार्ड-13 में हर बार बारिश के मौसम में यही समस्या होती है। इस बार तो स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है क्योंकि तालाब का पानी अब घरों की ओर बढ़ रहा है। लोगों ने आशंका जताई कि अगर समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई तो घरों के गिरने की नौबत आ सकती है।

स्थाई नाला न बनाना बना समस्या की जड़

विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीयों ने सवाल उठाया कि आखिर नगर पंचायत डासना ने अब तक अपना स्थायी नाला क्यों नहीं बनवाया है? क्षेत्रीय पानी पीडब्ल्यूडी (PWD) के नाले में डाला जा रहा है, जबकि वह नाला स्वयं पीडब्ल्यूडी के उपयोग हेतु है। इससे नाले में ओवरफ्लो की स्थिति उत्पन्न हो रही है, और पूरा मोहल्ला जलमग्न हो गया है।

अधिशासी अधिकारी का जवाब

नगर पंचायत डासना के अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि नालियों की सफाई की जा चुकी है और समस्या की जमीनी हकीकत को समझा जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी समस्या सामने आई है, उसका जल्द समाधान किया जाएगा। फिलहाल, तालाब के पानी को पंप के माध्यम से नाले में डाला जा रहा है।

लोगों ने जताई नाराजगी, उठाए जिला स्तर पर जाने के संकेत

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि यदि नगर पंचायत इस मुद्दे पर जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो वे जिलाधिकारी गाजियाबाद से मिलकर इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग करेंगे

Leave Your Comments