डासना। नगर पंचायत डासना में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधि सक्रिय हो गए हैं। आज दिनांक 11 सितंबर 2025 को अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव सहित कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा, लिपिक दिनेश कौशिक, ठेकेदार अमित यादव और अन्य गणमान्य लोगों ने देवी मंदिर प्रांगण स्थित रामलीला मैदान का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान मैदान की सफाई व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध और आगामी धार्मिक आयोजनों की तैयारी से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि “रामलीला मैदान सिर्फ धार्मिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक पहचान का भी प्रतीक है। इसकी बेहतर देखरेख और सुविधाओं का होना आवश्यक है ताकि आने वाले समय में यहां भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हो सके.
इस अवसर पर नगर पंचायत डासना कार्यालय के कर समाहर्ता नारायण पाठक भी मौजूद रहे। अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मैदान में आवश्यक सुविधाओं की जल्द से जल्द व्यवस्था की जाए.
स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि प्रशासन और नेताओं के संयुक्त प्रयासों से डासना क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों को नया आयाम मिलेगा.