त्योहारों से पहले डासना में पुलिस का रूट मार्च, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

Date: 2025-08-04
news-banner
गाजियाबाद, 
आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने और आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से आज डासना क्षेत्र में भव्य रूट मार्च का आयोजन किया गया। यह रूट मार्च सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी, श्रीमती प्रियाश्री पाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ.

रूट मार्च में थाना वेव सिटी एवं थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक के पुलिस बल ने सहभागिता की। पैदल मार्च डासना के प्रमुख मार्गों से गुजरा, जिसमें पुलिसकर्मियों की सशस्त्र उपस्थिति ने स्थानीय निवासियों में विश्वास और सुरक्षा का भाव उत्पन्न किया.

सहायक पुलिस आयुक्त प्रियाश्री पाल ने कहा कि,

पुलिस की प्राथमिकता है कि आगामी त्योहारों के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे। किसी भी तरह की अशांति या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस सतर्क है और जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है.



स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने रूट मार्च का स्वागत किया और पुलिस की इस पहल की सराहना की.

प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि धार्मिक स्थलों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि कोई भी शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश न कर सके.

Leave Your Comments