चौधरी अफसर-
नई दिल्ली। ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश (पंजी.) द्वारा संगठन की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर “एकता, समर्पण, सेवा और भाईचारे” की गौरवशाली यात्रा का भव्य समारोह शनिवार, 1 नवम्बर 2025 को इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में देशभर से आए गणमान्य अतिथियों, सामाजिक नेताओं, धार्मिक विद्वानों और कुरैश बिरादरी के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब सिराजुद्दीन कुरैशी ने की। राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शफीक कुरैशी और दिल्ली अध्यक्ष मेहरबान कुरैशी के संयोजन में आयोजित इस ऐतिहासिक समारोह में कई सम्माननीय हस्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, डॉ. हर्ष वर्धन (पूर्व केंद्रीय मंत्री), सैयद शाहनवाज़ हुसैन (पूर्व केंद्रीय मंत्री), सलमान खुर्शीद (पूर्व केंद्रीय मंत्री), मुनकद अली (पूर्व राज्यसभा सांसद), डॉ. इकबाल सिंह लालपुरा (अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग), श्री हाजी ज़हीर कुरैशी और श्री ज़ुल्फ़िकार कुरैशी प्रमुख रहे।
कार्यक्रम में संगठन की 100 वर्षों की उपलब्धियों, सामाजिक उत्थान, शिक्षा, व्यापारिक प्रगति और एकता के संदेश पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने संस्थापक “बाबा-ए-कुरैश” भाई रशीदुद्दीन साहब के योगदान को नमन करते हुए उनके द्वारा रखी गई नींव को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
समारोह में पूरे भारत से आए प्रतिनिधियों ने भाग लेकर संगठन की ऐतिहासिक यात्रा को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का समापन दुआ और राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ हुआ।