गाजियाबाद,
गाजियाबाद में सांप्रदायिक सौहार्द को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की महानगर टीम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी गाजियाबाद को एक ज्ञापन सौंपा है.
AIMIM महानगर अध्यक्ष मनमोहन गामा झां के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (ट्विटर/X) पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें घंटाघर स्थित मस्जिद की दीवार पर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाते हुए एक युवक दिखाई दे रहा है.
पोस्टर में लिखा है—
हिंदू रक्षा दल के योद्धा हैं, समय-समय पर विधर्मियों को एहसास दिलाते रहेंगे। हम जो चाहेंगे करेंगे। जय श्री राम.
AIMIM प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि इस प्रकार का वीडियो और ऐसे पोस्टर सामाजिक सौहार्द और शांति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास हैं। इस हरकत से समुदाय विशेष की भावनाएं आहत हुई हैं और शहर में तनाव का माहौल बनने का खतरा है.
मनमोहन गामा झां ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि—
हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए
उनके सोशल मीडिया अकाउंट को तत्काल सस्पेंड कराया जाए
और इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच की बात कही है। AIMIM की ओर से कहा गया कि पार्टी सद्भाव और संविधान की रक्षा के लिए हमेशा संवेदनशील रही है और किसी भी नफरत फैलाने वाले तत्व को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश और चिंता का माहौल है। प्रशासन पर अब निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है.