एसीपी रितेश त्रिपाठी से पार्षद संजय चौधरी व भाजपा नेता दाऊद चौधरी की सौजन्य भेंट

Date: 2025-11-04
news-banner

शहर के विकास, सुरक्षा और जनसमस्याओं पर हुई सार्थक चर्चा

गाजियाबाद। आज गाजियाबाद शहर के एसीपी रितेश त्रिपाठी से पार्षद संजय चौधरी एवं भाजपा नेता दाऊद चौधरी ने उनके कार्यालय में सौजन्य भेंट की। इस दौरान शहर के विभिन्न जनहित से जुड़े विषयों, सुरक्षा व्यवस्था, और क्षेत्र के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई।

भेंट के दौरान एसीपी रितेश त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस विभाग नागरिकों के सहयोग से शहर में शांति, कानून व्यवस्था और सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में सक्रिय सहयोग और जनता को जागरूक करने का भी आग्रह किया।

1762270350_WhatsApp_Image_2025-11-04_at_20.16.59_8ab34672.jpg

पार्षद संजय चौधरी और भाजपा नेता दाऊद चौधरी ने शहर में हो रहे ट्रैफिक प्रबंधन, अपराध नियंत्रण, और सामाजिक समरसता के विषयों पर सुझाव प्रस्तुत किए। साथ ही उन्होंने एसीपी द्वारा जनता से संवाद बढ़ाने की पहल की सराहना की।

बैठक का उद्देश्य पुलिस और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय और सहयोग को मजबूत करना बताया गया

Leave Your Comments