एसीपी प्रियाश्री पाल ने विवेचकों को निष्पक्ष और समयबद्ध जांच के दिए निर्देश

Date: 2025-08-13
news-banner
गाजियाबाद। वेवसिटी क्षेत्र की सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) श्रीमती प्रियाश्री पाल ने 13 अगस्त 2025 को अपने कार्यालय में थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक के सभी विवेचकों के साथ विवेचना निस्तारण को लेकर समीक्षा गोष्ठी आयोजित की.

बैठक के दौरान उन्होंने लंबित विवेचनाओं के शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही पंजीकृत अभियोगों की जांच को पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संपन्न करने पर जोर दिया.

एसीपी प्रियाश्री पाल ने कहा कि पुलिस का काम केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि जनता के विश्वास पर खरा उतरना भी है। इसके लिए पुलिस को संवेदनशीलता और दक्षता के साथ काम करना होगा. उन्होंने विवेचकों को जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने और जांच कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश भी दिए.

बैठक में थाना प्रभारी, विवेचक अधिकारी और अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

Leave Your Comments