बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ. मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई का हसनपुर में भव्य स्वागत — सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में हुआ शक्ति प्रदर्शन

Date: 2025-11-05
news-banner

नगर पंचायत डासना चेयरमैन पति डॉ. मुजाहिद हुसैन ने हसनपुर विधानसभा में दिखाई अपनी राजनीतिक पकड़, समर्थकों ने फूलमालाओं से किया स्वागत

 

अमरोहा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं नगर पंचायत डासना चेयरमैन पति डॉ. मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई का दिनांक 4 फरवरी 2025 को हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनों के बीच जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही, जिसने उनके नेतृत्व में विश्वास और समर्थन का संदेश दिया।

कार्यक्रम स्थल पर पहुँचते ही स्थानीय कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया और “बसपा जिंदाबाद, डॉ. मुजाहिद हुसैन जिंदाबाद” के नारों से माहौल गूंज उठा।

 

अपने संबोधन में डॉ. हुसैन ने कहा कि, “हमारा मकसद जनता की सेवा और समाज के हर तबके को न्याय दिलाना है। बसपा की विचारधारा डॉ. भीमराव आंबेडकर और बहन मायावती जी के सपनों को साकार करने का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि वह संगठन को मज़बूत बनाने और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।

इस मौके पर क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान, पार्टी पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा समर्थक उपस्थित रहे। हसनपुर विधानसभा के लोगों ने उन्हें अपने बीच देखकर उत्साह और समर्थन का प्रदर्शन किया।
 

Leave Your Comments